रांची: लायंस क्लब सेंट्रल राँची द्वारा मेडिका और आकांक्षा वेलफेयर ट्रस्ट के सौजन्य से मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन जगन्नाथपुर बस्ती के बिरसा शिक्षा निकेतन के परिसर में किया गया।
इस कैम्प में सैकड़ों मरीजों की जांच की गयी। क्रमशः मधुमेह, ब्लड प्रेशर, ई.सी.जी. (ECG), जनरल फिजिशियन द्वारा रोगों की जांच की गयी।
मौके पर लायंस क्लब के डीजी लायन माधव लखोटिया, लायंस क्लब राँची सेंट्रल के अध्यक्ष राज कुमार पोद्दार, सचिव राम बांगड़, शुभम गिरी, नीलम मोदी, अन्नु पोद्दार, डॉ. विनय कुमार, मुकेश कुमार पांडेय, मो. नसीम, सिस्टर प्रेम शीला, डॉ. केपी. डे, आरती तिवारी और राजलक्ष्मी जमुआर ने मुख्य भूमिका निभाई।
