देवघर: झारखंड राज्य गठन के बाद से ही देवघर में ज़मीन के दाम आसमान पर हैं, इतना ही नहीं भू माफियाओं के लिए भी देवनगरी की धरती किसी नोट बरसाने वाली मशीन साबित हुई है लिहाजा, यहां बड़े पैमाने पर गैरकानूनी तरीके से हुई ज़मीन की खरीद फरोख्त मामले की जांच सीबीआई के हवाले कर दिया गया।
बावज़ूद इसके, ज़मीन का कारोबार करनेवाले भू- माफिया अपनी करतूत से बाज़ नही आ रहे। ताज़ा मामले में मोहनपुर प्रखंड की उस जमीन को भी भू- माफियाओं और बिचौलियों ने बेच डाली जो अभी भी सीबीआई जांच के दायरे में है।
इस बात की शिकायत मिलने पर जब देवघर के एसडीओ विशाल सागर खुद मौके का मुआयना करने पहुंचे तो उन्हें भी यहां गड़बड़झाला नज़र आया लिहाज़ा, एसडीओ देवघर ने इस मामले की विस्तृत जांच का भरोसा दिलाते हुए कार्रवाई की बात कही।
आपको बता दें कि, देवघर में अंजाम दिए गए ज़मीन घोटाले के बाद यहां के कई मौजे की जांच सीबीआई कर रही है और तबतक उन ज़मीनों की खरीद बिक्री पर रोक है जबतक जांच के बाद क्लीनचिट न मिल जाए।
समृद्ध झारखण्ड के लिए देवघर से सुनील कुमार की रिपोर्ट…