Website Designed by: Cotlasweb
बगोदर : प्रखंड विकास पदाधिकारी के अगुवाई में बुधवार को बगोदर बाजार में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में सरगम म्यूजिकल ग्रुप निमियाघाट टीम के द्वारा गाजे-बाजे के साथ एक रैली भी निकाली गयी । रैली प्रखंड मुख्यालय से चल कर हरिहर धाम रोड, नीचे बाजार, मँझलाडीह समेत क्षेत्र में भ्रमण किया ।
इस दौरान टीम के गायक सुशील राम और राजेश बिन्द ने मतदान पर आधारित गाना गाकर मतदाताओं को रिझाने का काम किया । वहीं इस दौरान जागरुकता से जुड़ा पप्लेट भी वितरित किया गया । इस बाबत बीडीओ रविन्द्र कुमार ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढाने और वोट के प्रति लोगों को जागरुक करने को लेकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। मौके पर पवन कुमार, मनोज कुमार, सूरज कुमार, अटल देव मुंडा, बिपियो अजय कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।