Website Designed by: Cotlasweb
‘रघुवर सबसे शक्तिशाली नेता, पार्टी और सरकार उनकी जेब में’, पढें-सुनें सरयू राय ने और क्या-क्या कहा
जमशेदपुर : झारखंड भाजपा के वरिष्ठ नेता सरयू राय ने आज निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मुख्यमंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी रघुवर दास के खिलाफ पर्चा दाखिल कर दिया. पर्चा दाखिल करने के बाद सरयू राय ने समृद्ध झारखंड संवाददाता ज्योति चौहान से विशेष बातचीत की. सरयू राय ने बातचीत के दौरान कहा कि रघुवर दास सबसे शक्तिशाली नेता हैं, पार्टी भी उनके जेब में है, सरकार भी उनकी जेब में है. यह विख्यात है कि वे लोगों की बातों पर ध्यान नहीं देते हैं. मैं कई चिट्ठियां लिखीं हैं, जितनी बात की है, मिल कर बताया है, उन्हें बताया कि आप जिस विभाग में उसमें कितना भ्रष्टाचार है. बिजली विभाग है, माइन विभाग है, इन सबके मंत्री वही हैं.
#JharkhandElection2019 सुनिए #सरयूराय ने जमशेदपुर पूर्वी से नामांकन के बाद #समृद्धझारखंड से क्या कहा : pic.twitter.com/WcX9xWWSHN
— rahul singh (@rahul_tomar99) November 18, 2019
सरयू राय ने कहा कि आजादी के बाद झारखंड ही एक राज्य है जहां 30 विभाग में 16 विभाग मुख्यमंत्री ने खुद अपने पास रखा है. उन्होंने कहा कि ये सारे मलाईदार विभाग हैं.
सरयू राय ने रघुवर से चुनावी लड़ाई पर कहा कि टक्कर देना कोई सांड़ की लड़ाई नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारी अगर जीत होगी तो वह यहां के जमीनी नेता पंडित दीनानाथ पांडेय के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
Saryu Rai,rebel BJP leader&independent candidate from Jamshedpur East: I’ve been raising issue of corruption since 5 yrs,but no action was taken.Instead my ticket was put on hold.Such situation arose that I had to stand against Chief Minister(Raghubar Das) #JharkhandAssemblyPolls pic.twitter.com/djQgnSqAwS
— ANI (@ANI) November 18, 2019
सरयू राय ने टिकट कटने के सवाल पर कहा कि अभी तक संसदीय बोर्ड ने जमशेदपुर पश्चिम से उम्मीदवार घोषित ही नहीं किया है, यह जिलाध्यक्ष ने किया. उन्होंने कहा कि बगल में प्रदेश अध्यक्ष रहते हैं, वे कर सकते थे. उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के लोग यह कर सकते थे. उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा होता है कि दिल्ली से सिंबल चलता है, लेकिन प्रदेश आते-आते बदल जाता है. उन्होंने खुद को सिंबल नहीं मिलने पर कहा कि यह आने वाले समय में पता चलेगा कि कहां क्या हुआ.