Website Designed by: Cotlasweb
मुंबई : Miss World 2017 मानुषी छिल्लर बाॅलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं. मानुषी 2020 की दिवाली में सिलवर स्क्रीन पर अक्षय कुमार के साथ दिखेंगी. मानुषी अक्षय कुमार के साथ फिल्म पृथ्वीराज के माध्यम से डेब्यू करेंगी. फिल्म पृथ्वीराज में अक्षय कुमार पृथ्वीराज की भूमिका में होंगे, जबकि मानुषी संयोगिता के रूप में दिखेंगी.
View this post on Instagram
इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे मशहूर डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी. चंद्रप्रकश ने चाणक्य टीवी सीरियल बनाकर काफी लोकप्रियता पायी थी. उन्होंने मनोज वाजपेयी एवं उर्मिला मातोंडकर को लेकर पिंजर फिल्म भी बनायी थी.
View this post on Instagram
चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने संयोगिता के रूप में मानुषी छिल्लर को लांच करने पर कहा कि हमें एक फ्रेश, यंग फेस की जरूरत थी, जो संयोगिता जैसी आत्मविश्वासी एवं मजबूत लड़की हो.
इस फिल्म का निर्माण यशराज बैनर के तले हो रहा है और मानुषी छिल्लर ने अपने चयन को लेकर प्रसन्नता जतायी है. उन्होंने कहा कि मिस इंडिया व मिस वल्र्ड बनने के बाद मेरे जीवन का यह एक उत्सावर्धक अध्याय है.