HAZARIBAGH NEWS: झारखंड का विकास कार्य ठप, डीएमटी फंड में करोड़ों रुपए पड़े निष्क्रिय: प्रदीप प्रसाद

HAZARIBAGH NEWS: झारखंड का विकास कार्य ठप, डीएमटी फंड में करोड़ों रुपए पड़े निष्क्रिय: प्रदीप प्रसाद
हजारीबाग विधानसभा सदर विधायक प्रदीप प्रसाद (फाइल फोटो)

विधानसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में सरकार ने स्वीकार किया कि झारखंड को अब तक डीएमटी फंड के तहत कुल रु 15145.0141 करोड़ प्राप्त हुए हैं। लेकिन आश्चर्यजनक रूप से इसमें से मात्र रु 10485.3376 करोड़ ही खर्च किए गए हैं, जबकि रु 4659.6765 करोड़ की बड़ी राशि आज भी उपयोग के इंतजार में पड़ी है।

हजारीबाग: विधानसभा में सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने डीएमटी फंड के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा की झारखंड में जनहित और विकास कार्यों में हेमंत सरकार की उदासीनता निरंतर उजागर हो रही है तथा राज्य के खनन क्षेत्रों के निवासियों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए गठित डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड ट्रस्ट का समुचित उपयोग न होने के कारण हजारों योजनाएं अधर में लटकी हुई हैं।

विधानसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में सरकार ने स्वीकार किया कि झारखंड को अब तक डीएमटी फंड के तहत कुल रु 15145.0141 करोड़ प्राप्त हुए हैं। लेकिन आश्चर्यजनक रूप से इसमें से मात्र रु 10485.3376 करोड़ ही खर्च किए गए हैं, जबकि रु 4659.6765 करोड़ की बड़ी राशि आज भी उपयोग के इंतजार में पड़ी है। इतना ही नहीं,डीएमटी फंड के तहत स्वीकृत 25622 योजनाओं में से केवल 15761 योजनाएं ही पूर्ण हुई हैं। शेष योजनाओं में से कई अधूरी हैं, जबकि 729 योजनाएं रद्द कर दी गई हैं। यह स्थिति बेहद चिंताजनक है क्योंकि डीएमटी फंड का उद्देश्य खनन प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को बुनियादी सुविधाएं और बेहतर जीवन स्तर प्रदान करना है। केवल खनन क्षेत्र ही नहीं, बल्कि झारखंड के धार्मिक स्थलों की उपेक्षा भी साफ दिखाई दे रही है।

हजारीबाग जिले का प्रसिद्ध नृसिंह स्थान मंदिर,जो एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक स्थल है, आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। यह मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि यहां प्रतिवर्ष होने वाले भव्य मेला और सालों भर विवाह जैसे आयोजन इसे सांस्कृतिक रूप से भी बेहद महत्वपूर्ण बनाते हैं। बावजूद इसके, सरकार द्वारा इस स्थल के विकास के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। हालांकि, सरकार ने स्वीकार किया है कि नृसिंह स्थान मंदिर को श्रेणी-सी पर्यटन स्थल के रूप में अधिसूचित किया गया है और इसके लिए प्राक्कलन तैयार किया जा रहा है। लेकिन अब तक इसकी स्थिति जस की तस बनी हुई है, जिससे साफ है कि सरकार की योजनाएं केवल कागजों पर सीमित हैं इसलिए डीएमएफटी फंड का शीघ्र उपयोग कर सभी लंबित योजनाओं को पूरा किया जाए।

हजारीबाग स्थित नृसिंह स्थान मंदिर के आधुनिकीकरण के लिए ठोस कार्य योजना बनाई जाए ताकि इस महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल को राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों में उचित स्थान मिल सके। लंबित योजनाओं के प्रभावी संचालन के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों को मॉनिटरिंग का अधिकार प्रदान किया जाए ताकि योजनाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही बनी रहे। झारखंड के विकास के लिए फंड की कोई कमी नहीं है, लेकिन सरकार की लापरवाही के कारण आम जनता को उनका हक नहीं मिल पा रहा है। मैं जनता की आवाज बनकर इन मुद्दों को लगातार उठाता रहूंगा ताकि झारखंड के विकास को गति मिल सके।

यह भी पढ़ें स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: मरकच्चो में बिना लाइसेंस वाली दुकानों पर शिकंजा

Edited By: Hritik Sinha
Samridh Desk Picture

समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।

समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।

Latest News

मॉडर्न विद्यालय में एजुकेशनल मेले का भव्य आयोजन, 1500 छात्रों को मिला करियर मार्गदर्शन मॉडर्न विद्यालय में एजुकेशनल मेले का भव्य आयोजन, 1500 छात्रों को मिला करियर मार्गदर्शन
Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे
Hazaribagh News : एनटीपीसी टेंडर पर सियासी संग्राम: पूर्व विधायक अम्बा प्रसाद का वर्तमान विधायक पर गंभीर आरोप
रांची में बड़ा मेडिकल चमत्कार: पारस एचईसी हॉस्पिटल में 54 वर्षीय हार्ट मरीज की जान बची
भोडा’— संथाल परगना की आदिवासी मिठाई, जो हाट-बाज़ार और प्रवास की कहानी कहती है
गिरिडीह में दर्दनाक घटना: चार वर्षीय मासूम की संदिग्ध मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
Giridih News : भंडारीडीह माहुरी वैश्य महामंडल की बैठक संपन्न, ‘महामंडल आपके द्वार’ अभियान फिर शुरू करने का फैसला
गैरकानूनी कफ सिरप रैकेट पर बड़ी कार्रवाई: ईडी ने देशभर में कई ठिकानों पर छापेमारी, मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल निशाने पर
Giridih News : 20 साल से फरार इनामी नक्सली मोतीलाल किस्कू गिरफ्तार, गिरिडीह-बिहार एसटीएफ का संयुक्त ऑपरेशन सफल
रामगढ़ में सनसनी: तीन महीने से लापता युवक का शव टुकड़ों में बरामद, अवैध संबंध में हत्या की आशंका
Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे
Koderma News: श्री दिगम्बर जैन विद्यालय में हुआ भव्य साइंस लैंब का उद्घाटन